महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश :



  1.  सुनिश्चित करें कि आपका मोबाइल नंबर पंचायत दर्पण पोर्टल पर आपके खाते के साथ पंजीकृत है।
  2. पासवर्ड परिवर्तित/ रिसेट करने के लिए प्रक्रिया निम्नानुसार है:
    1.  अपना पासवर्ड परिवर्तित/ रिसेट करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
    2.  फार्म (उपयोगकर्ता नाम, मोबाइल नंबर और कैप्चा) भर कर अपना PIN Generate करें|
    3.  6 अंकों का पिन सत्यापन के लिए आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा, जो कि 15 मिनट के लिए वैध्य रहेगा|
    4.  अपना पासवर्ड रीसेट करने के लिए इस लिंक Password Recovery Page पर जाकर पिन प्रविष्ट करें।
    5.  सफलतापूर्वक पिन द्वारा सत्यापन उपरांत आपका पासवर्ड आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जावेगा।
  3.   सभी जिला/ जनपद/ ग्राम पंचायत एवं अन्य उपयोगकर्ताओं से अनुरोध है कि पोर्टल पर यथा संभव स्वयं कार्य करें व अपना/ कार्यालय का यूजर नेम/पासवर्ड किसी अन्य संस्था/ निजी व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करें|
  4.   पासवर्ड किसी अनाधिकृत व्यक्ति/ संस्था को दिया जाता है तो ऐसी स्थिति में अनाधिकृत व्यक्ति/ संस्था द्वारा पोर्टल पर की गयी गतिविधियों के लिए अधिकृत व्यक्ति/ कार्यालय ही जिम्मेदार होगा|
  5.   समय-समय पर अपना पासवर्ड बदलते रहें|



Portal Login( लॉगिन )
यूज़र आईडी:
पासवर्ड:
ऊपर प्रदर्शित कैप्चा कोड प्रविष्ट करें