पंचायत विभाग में प्रशासकीय नियंत्रण एवं नियमन के लिए राज्य मंत्रालय में अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, उप सचिव, अवर सचिव, तथा अन्य अमला कार्यरत है। यह अमला विभाग की नीतियों के निर्धारण तथा नियमन का कार्य करता है। संचालनालय स्तर पर आयुक्त, अपर संचालक, संयुक्त संचालक, उप संचालक, सहायक संचालक एवं अन्य अमला कार्यरत है। यह अमला विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ-साथ मैदानी अमले पर भी प्रशासकीय नियंत्रण रखता है।।
समस्त ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायतों की प्रोफाइल जैसे पंचायत भवन, जनसँख्या, जन प्रतिनिधि एवं पंचायत के शासकीय सेवकों की जानकारी
ग्राम पंचायतों के निर्माण एवं अन्य कार्यों की विस्तृत प्रोफाइल, जियो-टैग्ड फोटो एवं कार्यों पर किये गए व्यय का विस्तृत ब्यौरा
समस्त ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायतों के एकल बैंक खाते की पासबुक एवं जमा- आहरण की जानकारी
लेखा व्यवस्था, सम्पति, बजट, आय-व्यय, प्रशासनिक कार्य एवं अन्य अभिलेखों का विस्तृत विवरण
पंचायतों द्वारा किये गए भुगतान की विस्तृत जानकारी, देयकों की स्कैन्ड प्रति एवं ई-भुगतान की स्थिति
ग्राम पंचायतों का ई-कार्यालय: पंचायत का नोटिस बोर्ड, सभा/मीटिंग विवरण, कार्यों की जियो-टैगिंग, सर्कुलर एवं आदेश अपलोड करने की सुविधा
पंचायतों की बैठक, ग्राम सभा, बैठकों की सूचना एवं बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी व कार्यवाही विवरण उपलब्ध
समस्त हितग्राही मूलक योजनाओं एवं उनके हितग्राहियों की जानकारी उपलब्ध
मेरी ग्राम पंचायत, मेरी जनपद पंचायत, मेरी जिला पंचायत, ई-कार्यालय, स्वीकृत कार्य, निर्माण कार्य, ग्राम सभा, पंचायत भवन, हितग्राही मूलक योजनायें एवं हितग्राहियों की जानकारी एप्प पर उपलब्ध है| आप एप्प को Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं|
It maintains transparency Excellent App Now everyone can update with progress of his panchayat
Very usefull app for every panchayat detail and information.
Team, Good work this app, first time i have check all details of my panchayat. Thanks
The system is operated by the concerned officials and officers of the department as per the Instructions/orders. Data, contents, processes are fully managed and updated by the department officials.