संचालक के रिक्त पद की प्रतिपूर्ति हेतु चतुर्थ विज्ञप्ति हेतु आवेदन दिनांक 20/10/2022 ×
Title : संचालक के रिक्त पद की प्रतिपूर्ति हेतु आवेदन
Release Date : 20/10/2022 last Date : 21/11/2022
Details : पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, म.प्र. के अंतर्गत संचालित योजनाओं के सामाजिक अंकेक्षण हेतु गठित संस्‍था “म.प्र. स्‍टेट सामाजिक संपरीक्षा समिति” में संविदा पर संचालक के रिक्‍त 01 पद (अनारक्षित) की प्रतिपूर्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। पद अवधि 03 वर्ष के लिए निर्धारित है। 03 वर्ष पश्‍चात पुन: चयन प्रक्रिया आयोजित की जावेगी। अहर्ता एवं सेवा शर्तों का विस्‍तृत विवरण एवं आवेदन पत्र प्रारूप पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल की वेबसाईट http://www.prd.mp.gov.in पर उपलब्‍ध है। जानकारी कार्यालयीन दूरभाष क्र. 0755 - 2575559 पर प्राप्‍त की जा सकती है। आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में दिनांक 21/11/2022 को दोपहर 03:00 बजे तक उपरोक्‍त पते पर रजिस्‍टर्ड डाक / स्‍वयं के द्वारा प्रस्‍तुत किए जा सकते है।
Download Attachment View Attachment